Delhi: Ankesh Lakra गैंग के शार्प शूटर को क्राइम ब्रांच की NRI टीम ने किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: Ankesh Lakra गैंग के शार्प शूटर को क्राइम ब्रांच की NRI टीम ने किया गिरफ्तार

विशाल लाकड़ा की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एनआरआई टीम ने गोगी/अंकेश लाकड़ा गैंग के एक शार्प शूटर विशाल लाकड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वह अपने अगले काम के लिए जेल से गैंग के निर्देशों का इंतजार कर रहा था।

Bihar Cyber Crime: प्रेग्नेंट कराने के नाम पर बिहार में महिलाओं से ठगी, लाखों की लूट

विशाल लाकड़ा (23) को रोहिणी क्षेत्र में जापानी पार्क के गेट नंबर-4 के पास गिरफ्तार किया गया। उसके पास एक लोडेड पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस थे।

पूछताछ में विशाल ने स्वीकार किया कि वह गोगी/अंकेश लाकड़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसने बताया कि वह दिल्ली के मुंडका गांव का निवासी है और अंकेश लाकड़ा का बहुत करीबी है। जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात अंकेश से हुई थी और बाद में वह उसका चेला बन गया।

उसने बताया कि उसके करीबी साथी अमित लाकड़ा की हाल ही में हत्या हुई थी, जो प्रतिद्वंदी नीरज बवानिया गैंग ने की थी। इस हत्या ने अंकेश को बदला लेने के लिए प्रेरित किया। अंकेश ने विशाल को हथियार खरीदने और बदले की कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए थे।

बाद में विशाल लाकड़ा के घर से एक और अत्याधुनिक पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Noida Crime News : नोएडा मुठभेड़ में सौ से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर पति-पत्नी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और अपहरण जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस की यह कार्रवाई गैंग की गतिविधियों को रोकने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है और भविष्य में होने वाली हिंसा को रोकने में मददगार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।