Delhi: कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन बोले- घबराने का जरूरत नहीं, लोगों में नहीं है गंभीर बीमारी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन बोले- घबराने का जरूरत नहीं, लोगों में नहीं है गंभीर बीमारी…

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ गए

देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि ओमिक्रोन का नया वैरिएंट फिर एक बार लोगों के बीच सहलाब बनकर फूट पड़ा हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने औपचारिक तौर से स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना के मरीज राजधानी में मिल रहे है लेकिन कोरोना  से पीड़ित मरीज ज्यादा बीमार नहीं दिख रहे हैं इनमें केवल माइल्ड  सिम्टम्स पाए गए हैं।  हालांकि उन्होने स्पष्ट किया है कि अस्पताल में भर्ती होने की दर के पीछे टीकाकरण को जिम्मेदार बताया गया हैं।
बड़ी संख्या में लोग पहले संक्रमित हो चुके हैं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘‘दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ गए हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी आबादी ने पूरी तरह से टीके की खुराक ले ली है और बड़ी संख्या में लोग पहले संक्रमित हो चुके हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में कोविड संक्रमण के मामलों को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कई सीरो सर्वे से यह पता चलता है कि हालांकि, बच्चों और वयस्कों में संक्रमण दर लगभग समान है लेकिन बच्चों में बीमारी की गंभीरता ‘‘बहुत कम’’ है।
1651134201 jjjjjjjj
दिल्ली में कुल 129 भर्ती है मरीज
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,832 पर पहुंच गयी, जबकि 11 अप्रैल को यह 601 थी। स्वास्थ्य विभाग के बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती होने की दर अभी तक कम रही है और यह संक्रमण के कुल मामलों के तीन प्रतिशत से भी कम है।इसमें कहा गया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 129 मरीज भर्ती हैं जबकि 3,336 घर पर पृथक वास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।