दिल्लीवासियों को लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे से लैस 25 नई बसों की मिली सौगात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्लीवासियों को लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे से लैस 25 नई बसों की मिली सौगात

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी के लोगों को नई बसों का तोहफा दिया है। राजधानी क्षेत्र में

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी के लोगों को नई बसों का तोहफा दिया है। राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को 25 नई बसें उतारी गईं हैं। जो दिव्यांगों की सुविधा के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस प्रणाली से लैस हैं। 
1566321802 hari jhandi
इन 25 नई बसों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के राजघाट बस डिपो में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही खुद  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री गहलोत ने इन बसों का डेमो टेस्ट किया। यह बसें क्लस्टर योजना के तहत साल के अंत तक शहर में चलने वाली 1,000 नई बसों के बेड़े का हिस्सा हैं। 
1566321818 demo
राज्य सरकार ने कहा कि वर्तमान बेड़े में कुल 1,679 बसें हैं, जबकि नई बसों की खेप आने में देरी का मुख्य कारण बस डिपो की अनुपलब्धता है। क्लस्टर योजना के तहत आखिरी निविदा 2011 में जारी की गई थी और अनुबंध पर 2013 में हस्ताक्षर किया गया था। आधिकारिक बयान में कहा गया कि, नई बसों को दिल्ली में छह सालों के अंतराल के बाद उतारा गया है। 
जारी बयान में के मुताबिक, परिवहन विभाग ने रेवाला खानपुर, द्वारका सेक्टर 22, खरखरीनहर, बबाना सेक्टर 1 और रानी खेड़ा 1,2 और 3 में डिपो बनाए हैं, जहां से इन 1,000 नई बसों का परिचालन किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि, नई 1,000 बसें दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करेंगी, जहां अभी तक बसों की कमी है। ये बसें मेट्रो स्टेशनों, अस्पतालों और कश्मीरी गेट, आनंद विहार टर्मिनल और सराए काले खां जैसे ट्रैफिक इंटरचेंज हब्स के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।