दिल्ली: कोरोना- डेंगू के खतरे के बीच म्यूकरमाइकोसिस का दुर्लभ मामला सामने आया, लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली: कोरोना- डेंगू के खतरे के बीच म्यूकरमाइकोसिस का दुर्लभ मामला सामने आया, लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता

दिल्ली के एक बड़े निजी अस्पताल में डेंगू से स्वस्थ हुए 49 वर्षीय रोगी में म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का डर अभी समाप्त नहीं हुआ है, तो वहीं, डेंगू का डंक भी डरा रहा है। तो अब एक और खतरा लोगों पर मंडराने लगा है। दिल्ली के एक बड़े निजी अस्पताल में डेंगू से स्वस्थ हुए 49 वर्षीय रोगी में म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस का दुर्लभ मामला सामने आया है।
राजधानी में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दक्षिण दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में यह मामला सामने आया है। डेंगू पर नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार इस मौसम में दिल्ली में छह नवंबर तक डेंगू से मौत के नौ मामले सामने आये हैं और 2,708 लोग डेंगू से ग्रस्त हो चुके हैं। यह इस अवधि में 2017 के बाद से डेंगू के सर्वाधिक मामले हैं।
म्यूकरमाइकोसिस का दुर्लभ मामला सामने आया है
नवंबर के पहले सप्ताह में डेंगू के 1,170 से अधिक मामले रहे थे। अपोलो अस्पताल ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘अस्पताल में डॉक्टरों के एक दल के सामने 49 वर्षीय एक पुरुष में डेंगू के बाद म्यूकरमाइकोसिस का दुर्लभ मामला सामने आया है।’’
रोगी डेंगू से स्वस्थ होने के 15 दिन बाद एक आंख की रोशनी अचानक से चले जाने की शिकायत लेकर अस्पताल आया था।  इससे पहले कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए अनेक रोगियों में ‘ब्लैक फंगस’ के मामले सामने आये थे। 
मरीज पर रखी जा रही है नजर 
अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि डेंगू के बाद म्यूकरमाइकोसिस नया मामला है और हाल में इस बीमारी से ग्रस्त हुए लोगों को अपनी सेहत पर लगातार नजर रखनी चाहिए। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ईएनटी के विशेषज्ञ डॉ सुरेश सिंह नरूका ने कहा, ‘‘जब रोगी अस्पताल आया तो ब्लैक फंगस का दुर्लभ मामले का पता चला जिसमें डेंगू के बुखार के बाद उनकी एक आंख की रोशनी अचानक से चली गयी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।