राजधानी दिल्ली में दिन- प्रतिदिन मौसम में बदलाव हो रहा है, धीरे- धीरे प्रदूषण का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। ठंड का मौसम पास आने लगा है और प्रदूषण का खतरा भी बढ़ने लगा है।सेंट्रल पोल्लुशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के दिए गए आंकड़ो के मुताबिक, दिल्ली का AQI सुबह 7बजे के करीब 399 दर्ज किया गया। जो बहुत ज्यादा खराब श्रेणी में है।आनंद विहार के अलावा दिल्ली के बाकी इलाकों में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में है।
आपको बता दे कि मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों ये जानकारी दी गई कि अक्टूबर के शुरुआत के दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। 5 अक्टूबर यानी आज हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने के आसार है। अभी 9 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
बता दे कि दिल्ली में सर्दियां और दिवाली दोनों ही आने ही वाली है। ऐसे में प्रदूषण को लेकर एमसीडी ने तैयारियां शुरु कर दी है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए 13 जगहों पर हॉटस्पॉट तैयार किये गए है। जैसे- नरेला , बवाना , मुंडका , वजीरपुर , रोहिणी , आर के पुरम , ओखला , जहांगीरपुरी , आनंद विहार , पंजाबी बाग , मायापुरी और द्वारका भी शामिल है। इसके साथ ही दिल्ली- एनसीआर में 15 अक्टूबर के हवा में प्रदूषण का स्तर अधिक बढ़ सकता है।बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कई सावधानियों को भी ध्यान में रखा जा रहा है।