रेड जोन में फिर पहुंचा दिल्ली प्रदूषण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेड जोन में फिर पहुंचा दिल्ली प्रदूषण

NULL

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर में उछाल देखा जा रहा है। बाहरी दिल्ली में स्थिति रेड जोन में पहुंच चुकी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 11 दिसंबर के बाद एक बार फिर से बुधवार को पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है।

दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 391 और पीएम 2.5 का स्तर 246 पर पहुंच गया। वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार शहादरा में पीएम 10 का स्तर 679, पीएम 2.5 का स्तर 469, पटपड़गंज में पीएम 10 का स्तर 641, पीएम 2.5 का स्तर 495 , श्रीनिवासपुरी में पीएम 10 का स्तर 604, पीएम 2.5 का स्तर 508, ओखला में पीएम 10 का स्तर 602, पीएम 2.5 का स्तर 393 सहित अन्य जगहों पर पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर 500 से अधिक पहुंच गया है।

समिति के अनुसार बुधवार को दिनभर वातावरण में स्मोग छाया रहा जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उनका कहना है कि बारिश की संभावनाओं के बाद ही इसमें कुछ कमी देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश की कोई संभावनाएं नहीं है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा। राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.6 और अधिकतर तापमान 23.7 डिग्री बना हुआ है।

एंटी स्मोग गन का ट्रायल…

पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आनंद विहार आईएसबीटी में एंटी स्मोग गन का ट्रायल किया। ट्रायल ने बाद हुसैन ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है और आने वाले दिनों में विभाग इस तरह के कई प्रयोगों का पता लगाने के लिए उपकरणों का संचालन करेगा। इस तरह के प्रयोग से वायु प्रदूषण के मुख्य कारकों से सर्दियों के दौरान राहत मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उनका कहना है कि वह व्यक्तिगत रूप से सभी उपकरणों पर निगरानी रखेंगे और आने वाले दिनों में अन्य उपकरणों की संभावनाएं भी तलाशेंगे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।