दिल्ली : प्रदूषण ने एक बार फिर दस्तक दी, आनंद विहार में AQI पंहुचा 418 के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : प्रदूषण ने एक बार फिर दस्तक दी, आनंद विहार में AQI पंहुचा 418 के पार

दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है।दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है, कि सांस

दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है।दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है, कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वायु की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति में रही। कुछ इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में धुंद दिखी। एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है।आनंद विहार सबसे प्रदूषित  इलाका है। 
आपको बता दें कि दिल्ली की गुणवत्ता सोमवार को खराब श्रेणी में पहुंच गई। राजधानी में शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता  सूचकांक AQI 182 दर्ज किया गया था, लेकिन इस औसत से विपरीत 405 AQI के साथ आनंद विहार दिल्ली का सबसे ज्यादा प्रदूषित स्थान बन गया।  
Why is Delhi's air quality so bad? — Quartz India
दिल्ली की हवा खराब होने की वजह से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसका सबसे ज्यादा असर पहले से बीमार लोगों पर पड़ सकता है, लोगों को सांस लेने में दिक्कत होगी। सभी जगहों पर AQI 100 से ज्यादा ही है ऐसे में लोगों की परेशानियां बढ़ना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।