Delhi Pollution: दिल्ली में पॉल्यूशन के चलते 8 नवंबर तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास के आदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Pollution: दिल्ली में पॉल्यूशन के चलते 8 नवंबर तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास के आदेश

दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद करने का आदेश जारी ।

दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। यह आदेश दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दी है। दिल्ली सरकार ने यह आदेश बढ़ते पलूशन के चलते दिया है। बता दें कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता 450 पर आ गई है। यह गंभीर श्रेणी में आता है। नोएडा में कल ही क्लास 8वीं तक के सारे स्कूल 8 नवंबर तक बंद कर दिए गए थे। अब दिल्ली सरकार ने भी प्राइमरी स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है। 
शिक्षाविदों ने जताई चिंता
दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में प्राथमिक स्कूल 8 नवंबर तक बंद रहेंगे. जबकि अन्य क्लास के स्टूडेंट के लिए बाहरी गतिविधियां सीमित कर दी जाएंगी. सरकार के इस फैसले से जहां माता-पिता ने राहत की सांस ली, वहीं कई स्कूलों और शिक्षाविदों ने स्कूलों के बार-बार बंद होने के कारण बच्चों के नुकसान पर चिंता व्यक्त की है. शिक्षाविदों ने कहा कि पहले कोविड-19 महामारी के मद्देनजर और अब बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ रहा है.
AQI 450 दर्ज
दिल्ली में धुएं की मोटी परत छाये रहने के चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली में प्राथमिक तौर पर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं के कारण दोपहर दो बजे एक्यूआई 450 दर्ज किया गया. गौरतलब है कि 400 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है. बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. वायु गुणवत्ता निगरानी वाले लगभग सभी स्टेशन में ‘गंभीर’ एक्यूआई दर्ज किया गया. जबकि इनमें से 13 स्टेशन में एक्यूआई 450 से ऊपर रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।