Delhi Politics: बांसुरी स्वराज का बढ़ा कद, बनीं दिल्ली बीजेपी की सचिव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Politics: बांसुरी स्वराज का बढ़ा कद, बनीं दिल्ली बीजेपी की सचिव

बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी स्वराज को दिल्ली बीजेपी का सचिव बनाया

बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी स्वराज को दिल्ली बीजेपी का सचिव बनाया है। बांसुरी अभी तक दिल्ली प्रदेश बीजेपी में लीगल सेल के सह-संयोजक के रूप में कार्य कर रही थी। पार्टी ने इसके साथ ही लंबे समय से प्रदेश बीजेपी में प्रवक्ता एवं मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के पुत्र हरीश खुराना को भी प्रदेश बीजेपी में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
पार्टी आलाकमान की मंजूरी लेने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारियों, सभी मोर्चो के अध्यक्षों, प्रवक्ताओं एवं सभी जिला के अध्यक्षों की सूची जारी कर दी। बीजेपी अब वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में इसी टीम के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को संभालेगी। मंगलवार को जारी दिल्ली बीजेपी पदाधिकारियों की लिस्ट में पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह, गजेंद्र यादव, विष्णु मित्तल, लता गुप्ता, योगिता सिंह, सुनीता कांगड़ा और विनय रावत को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। हर्ष मल्होत्रा, योगेंद्र चंदोलिया व कमलजीत सहरावत को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। 
बांसुरी स्वराज और हरीश खुराना के अलावा सरदार इम्प्रीत सिंह बक्शी, विनोद बछेती, किशन शर्मा, सारिका जैन, सोना कुमारी और नरेश ऐरण को प्रदेश सचिव बनाया गया है। सतीश गर्ग को दिल्ली बीजेपी का कोषाध्यक्ष, अभय वर्मा को मुख्य प्रवक्ता, प्रवीण शंकर कपूर को प्रवक्ता एवं मीडिया विभाग का प्रमुख, विक्रम मित्तल को मीडिया रिलेशन प्रमुख, पुनीत अग्रवाल को आईटी प्रमुख और रोहित उपाध्याय को सोशल मीडिया का प्रमुख बनाया गया है। इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष ने प्रदेश स्तर पर युवा, महिला, OBC, SC, ST, किसान, पूर्वांचल और अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।