Delhi Politics: बाढ़ के बीच शुरू हुई 'पोस्टर वार', राहत शिविर कैंप तक पंहुचा सियासी पार्टियों का बैनर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Politics: बाढ़ के बीच शुरू हुई ‘पोस्टर वार’, राहत शिविर कैंप तक पंहुचा सियासी पार्टियों का बैनर

राजधानी दिल्ली में आए बाढ़ के बाद लगे राहत शिविर कैंप में पार्टियों के पोस्टर- बैनर हैरान करने

राजधानी दिल्ली में आए बाढ़ के बाद लगे राहत शिविर कैंप में पार्टियों के पोस्टर – बैनर हैरान करने वाले हैं।दिल्ली में तटवर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए लगाए गए राहत शिविर कैंप में भारी संख्या में पार्टियों के पोस्टर बैनर देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं इन इलाकों में दीवारों पर पार्टी पोस्टरों कि इतनी भरमार है कि दीवारों पर जगह तक नहीं बची। वैसे राजनीतिक पार्टियों की तरफ से बाढ़ पीड़ित लोगों को अपनी अपनी तरफ से राहत सामग्री और सहायता पहुंचाई जा रही है, लेकिन इस आपदा में दीवारों और कैंप में लगे पार्टियों के पोस्टर इस ओर भी इशारा कर रहे हैं कि यह बड़ी आपदा भी पार्टियों के लिए एक राजनीतिक अवसर बन चुका है। 
अन्य सामाजिक संगठनों के बैनर फोटो देखे जा रहे हैं
आपको बता दें कि दिल्ली के अक्षरधाम से मयूर विहार फेस वन मार्ग पर राहत शिविर कैंप में यमुना तटवर्ती क्षेत्रों के हजारों लोगों ने शरण ली है।यहां दीवारों और खंभों पर आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी, विशेष जातीय संगठन व अन्य सामाजिक संगठनों के बैनर फोटो देखे जा रहे हैं। अक्षरधाम मार्ग पर कैंप में शरण लेने वाले अजय पाल ने कहा वह बीते 4 दिनों से इस कैंप में रह रहे हैं और इस कैंप को किसी पार्टी ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद अपनी लागत से तैयार किया है। 
कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन करते देखे गए 
दरअसल, दिल्ली में आपदा के बीच आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, कि दिल्ली में बाढ़ नियंत्रण को लेकर आप की तरफ से कोई तैयारी नहीं थी जिसकी वजह से दिल्ली एक बड़ी मुसीबत में पड़ चुकी है और जब दिल्ली वालों को इस आपदा में राहत देने की बात आई तो सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए दूसरे को आरोपित कर रही है। इसके अलावा राहत शिविर में भी अलग-अलग पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन करते देखे गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।