Delhi: आबकारी नीति........पर राजनीतिक बवाल! उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: आबकारी नीति……..पर राजनीतिक बवाल! उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी

उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को कथित तौर पर ‘‘अवैध’’ तरीके

उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को कथित तौर पर ‘‘अवैध’’ तरीके से बनाने, संशोधन और कार्यान्वयन में अधिकारियों और नौकरशाहों की भूमिका पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश मुख्य सचिव
सक्सेना पहले ही केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 से संबंधित नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश कर चुके हैं। उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर की थी।
1658586204 00000000
उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से पूरे मामले में अधिकारियों 
जानकारी के मुताबिक ‘‘दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने, संशोधन और कार्यान्वयन में घोर उल्लंघनों और जानबूझकर की गई चूक को गंभीरता से लेते हुए, उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से पूरे मामले में अधिकारियों और नौकरशाहों द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।’’
सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल ने अधिकारियों की गतिविधियों, फाइल की जांच और उनके द्वारा निभाई गई भूमिका पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।