दक्षिणी दिल्ली : साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में तैनात एक एएसआई को दिल्ली पुलिस की सतर्कता विभाग की टीम एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से रुपए जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में की है, जो बतौर एएसआई फतेहपुर बेरी थाने में तैनात था। मामले में शिकायतकर्ता ने अपने बयान में बताया था कि थाने में दर्ज एक केस में उसका बेटा और भतीजा आरोपी हैं। उसी केस में उनकी मदद करने के लिए आरोपी कुलदीप सिंह ने शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए की मांग की थी।
जिसमें से 1 लाख 70 हजार रुपए पहले ही दे दिए गए थे। हालांकि इसी बीच आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायतकर्ता ने सतर्कता विभाग में शिकायत कर दिया। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी को रंगेहाथ रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया गया।