वैसे तो होली का त्योहार दोस्ती और सारे गिले शिकवों को खत्म करके एक होने का त्योहार कहा जाता है लोग खुशी से एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलते है। लेकिन दिल्ली में कुछ लोगों ने होली के दिन इसका गलत फायदा उठाया। यहां कुछ लोगों ने मिलकर होली की आड़ में एक जापानी युवती को परेशान किया जिसका वीडियो भी आप सोशल मीडिया पर देख सकते है। युवती को परेशान करने को लेकर पुलिस भी अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने इन युवकों पर कार्रवाई शरु कर दी है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक नाबालिग समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आगे बताया की आरोपियों के खिलाफ डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि गुण-दोष के आधार पर और लड़की की शिकायत के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। इससे पहले पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा था कि वीडियो हमारे संज्ञान में है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा था कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। महिला के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए दूतावास को ईमेल भेजा गया है। इसके साथ ही वीडियो में दिख रहे युवकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।