दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा, यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह पर मुकदमा चले और उन्हें सजा मिले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा, यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह पर मुकदमा चले और उन्हें सजा मिले

महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट

महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में बताया कि रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व चीफ और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बिना कोई देरी के मुकदमा चले और उन्हें सजा मिले। पुलिस का मानना है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ रेस्लर को पीछा करने और छेड़खानी का मामला बनता है। पुलिस ने कहा कि सिंह के खिलाफ जो 6 मामले दर्ज हैं, उनमें से एक ऐसा था, जिसमें वह लगातार एक महिला पहलवान से छेड़खानी कर रहे थे।
 नाबालिग पहलवान ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी
आपको बता दें पुलिस ने एफआईआर में बृजभूषण के खिलाफ आपराधिक साजिश की धारा 506, महिला से छेड़खानी की धारा 354 और यौन उत्पीड़न की धारा 354 (A) के तहत केस दर्ज किया है। कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ जो 6 मामले दर्ज हैं, उनमें से दो में धारा 354, 354A और 354D के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं बाकी 4 केसों में सेक्शन 354 और 354A लगाए गए हैं।18 जुलाई को इस मामले में बड़ा घटनाक्रम हो सकता है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को समन जारी किया है। वह खुद अदालत में पेश होंगे। शुरुआत में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुल 7 महिला पहलवानों ने शिकायत दी थी, लेकिन बाद में एक नाबालिग पहलवान ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। 
15 जून तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी
दरअसल, पहलवानों ने 23 अप्रैल को अपने आंदोलन की शुरुआत की थी, जो 28 मई तक चला था। हालांकि बाद में सरकार के दखल के बाद यह समाप्त हो गया। इस आंदोलन को समाप्त कराने में होम मिनिस्टर अमित शाह की भी अहम भूमिका थी। उन्होंने पहलवानों को अपने घर पर बुलाकर बात की थी और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया था। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने भी भरोसा दिलाया था कि इस मामले में 15 जून तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।