Delhi Police ने विमानों में बम होने की आठ अफवाहों के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Police ने विमानों में बम होने की आठ अफवाहों के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की

Delhi Police : दिल्ली पुलिस ने पिछले दो दिन में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने

Delhi Police ने विमानों में बम होने की बात को बताया अफवाह

Delhi Police : दिल्ली पुलिस ने पिछले दो दिन में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकियों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि विमानन कंपनी ‘आकासा एयर’ की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी लौट आई जिसमें 180 से अधिक यात्री सवार थे।

delhi police

पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने क्या कहा ?

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने कहा, ‘‘हवाई अड्डा पुलिस ने इस माह बम की धमकी से जुड़ी आठ घटनाओं पर कार्रवाई की है। पूरी तरह से सत्यापन और निरीक्षण के बाद, सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं।’’उन्होंने कहा, ‘‘इन झूठी धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है ताकि सख्त कदम उठाए जा सकें और यात्रियों की सुरक्षा तथा हवाई अड्डे का सुगम परिचालन बनाए रखा जा सके।’’उन्होंने कहा कि हाल ही में अकासा एयर की उड़ान के बारे में मिली बम धमकी के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 और 351(4) के साथ-साथ नागरिक उड्डयन सुरक्षा से संबंधित 1982 के अधिनियम की धारा 3(1)(डी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Delhi Police : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये विमान अलग-अलग देशों और घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले थे।पिछले दो दिन में कुछ अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 12 भारतीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली, हालांकि विमानों की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी की संख्या बढ़ सकती है।इस बीच, विभिन्न विमानन कंपनी को मिली कई धमकियों का मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष उठा और नागर विमानन सचिव ने सांसदों को बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।