दिल्ली पुलिस ने 'स्पिरिट ऑफ कांग्रेस' एक्स हैंडल के एडमिन को किया गिरफ्तार, अमित शाह फेक वीडियो केस से जुड़ा है मामला ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली पुलिस ने ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ एक्स हैंडल के एडमिन को किया गिरफ्तार, अमित शाह फेक वीडियो केस से जुड़ा है मामला !

दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किये गये वीडियो के मामले में ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम के एक्स हैंडल का संचालन करने वाले अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस ने अरुण रेड्डी को किया गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि रेड्डी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया।
इस बीच, हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने इसी मामले में हैदराबाद के पांच लोगों – पेंड्याला वामशी कृष्णा, सतीश मन्ने, पेट्टम नवीन, असमा तसलीम और कोया गीता – को गिरफ्तार किया है।
अमित शाह ने तेलंगाना के मेडक में 23 अप्रैल को जनसभा को किया था संबोधित
पुलिस ने बताया कि गृह मंत्री शाह ने तेलंगाना के मेडक में 23 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित किया था। हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पेंड्याला वामशी कृष्णा को व्हाट्सऐप पर उनके भाषण का एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो मिला। उसने इसे ‘आईएनसी तेलंगाना’ के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया और कई व्हाट्सऐप समूहों में शेयर किया।
दिल्ली पुलिस ने भाजपा और गृह मंत्रालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले में FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने भाजपा और गृह मंत्रालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें आईपीसी की धारा 153, 153ए, 465, 469 और 171जी तथा आईटी एक्ट की धारा 66सी लगाई गई है।
दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि इस वीडियो के बारे में जांचकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और मेटा से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से भी पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।