लॉकडाउन में हुए घाटे की भरपाई के लिए युवक ने शुरू की NCERT की नकली किताबों की छपाई, गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकडाउन में हुए घाटे की भरपाई के लिए युवक ने शुरू की NCERT की नकली किताबों की छपाई, गिरफ्तार

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान उसे कारोबार में भारी घाटा हुआ

कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में दिल्ली के एक व्यापारी को कारोबार में घाटा हुआ तो उसने उसकी भरपाई के लिए  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की नकली किताबें छापने का काम शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने 38 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि शाहदरा निवासी आरोपी मनोज जैन को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। बाहरी दिल्ली के मंडोली इलाके में 18 सितंबर को मेला राम फार्म्स में उसकी छपाई फैक्ट्री में छापा मारा गया था जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई।
पुलिस ने बताया कि जैन करीब आठ वर्षों से छपाई के कारोबार में था और उसने जनवरी 2020 में मंडोली में यह फैक्ट्री शुरू की थी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान उसे कारोबार में भारी घाटा हुआ था। घाटे की भरपाई के लिए उसने एनसीईआरटी की नकली किताबों की छपाई शुरू कर दी थी।
डीसीपी ने बताया कि फैक्ट्री से करीब 5,000 नकली किताबें और एनसीईआरटी की मुद्रित सामग्री बरामद की गई जिसकी कीमत 35 लाख रुपए के आसपास है। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और कॉपीराइट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है। फैक्ट्री पर 18 सितंबर को छापा मारे जाने के बाद से ही जैन फरार था।
उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद सतर्कता अधिकारी और एनसीईआरटी के एक अधिकारी के साथ मिलकर छापा मारा गया। डीसीपी ने कहा, ‘‘इन खराब गुणवत्ता वाली नकली किताबों को सस्ती दरों पर बाजार में आपूर्ति की जा रही थी जिससे एनसीईआरटी को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था। इस फैक्ट्री में छठी और 12वीं कक्षा की विभिन्न विषयों पर एनसीईआरटी की नकली किताबें प्रकाशित की गयीं।’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।