दिल्ली: व्यापारी को 100 गोली मारने की धमकी देने वाले टिल्लू गैंग के 4 शूटरों को पुलिस ने दबोचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली: व्यापारी को 100 गोली मारने की धमकी देने वाले टिल्लू गैंग के 4 शूटरों को पुलिस ने दबोचा

दिल्ली के रोहिणी में एक करोड़ की रंगदारी के लिए कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग करने वाले चार

राजधानी दिल्ली में गैंगवार का आतंक एक बार फिर सामने आया है और दिल्ली पुलिस को इस संबंध में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, दिल्ली के रोहिणी में एक करोड़ की रंगदारी के लिए कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग करने वाले चार कुख्यात बदमाशों को स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर हैं।  
आरोपियों ने एक चिट्ठी छोड़ी थी 
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की बवाना में फैक्ट्री है। आरोपियों ने पीड़ित को कॉल कर एक करोड़ रुपये नहीं देने पर सौ गोलियां शरीर में उतारने की धमकी बदमाशों ने दी थी। इस बीच पीड़ित के दफ्तर पर फायरिंग भी की गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने वाले आरोपियों ने एक चिट्ठी छोड़ी थी, जिसमें लिखा था कि तीन दिन का टाइम है, रुपये दे दो वरना सौ गोली मारेंगे।  
जांच में आरोपी चीकू की भूमिका सामने आई 
इलाके के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि जांच में आरोपी चीकू की भूमिका सामने आई, जो गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का चचेरा भाई है। वह फिलहाल जेल में बंद है। पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अन्य बदमाशों के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने सभी को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों में 25 वर्षीय आकाश खत्री, 26 वर्षीय जयंत मान, 31 वर्षीय राहुल और 30 वर्षीय रवि प्रकाश शामिल हैं।  

त्रिपुरा सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर TMC सांसदों का गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन

उधर, इस मसले पर पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और 11 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी आकाश टिल्लू गैंग का शार्प शूटर है। उसने रोहिणी इलाके में एक कारोबारी पर रंगदारी के चलते फायरिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।