दिल्ली : जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद पर लोगों ने भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अनुमति के प्रदर्शन करने एवं सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि, दोनों को शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान जामा मस्जिद इलाके के मोहम्मद नदीम (43) और तुर्कमान गेट इलाके के फहीम (37) के रूप में की गयी है।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस की उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा, 10 जून को आईपीसी की धारा 188 (जनसेवक के आदेश की अवहेलना) के तहत प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध जामा मस्जिद थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी क्योंकि जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद इलाके में बिना अनुमति के प्रदर्शन किया गया था। इलाके में सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने को लेकर आईपीसी की धारा 153 ए भी जोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि, इस प्रदर्शन में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।

1655021275 dp

प्रदर्शनकारी नूपुर और नवीन की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग इस प्रसिद्ध मस्जिद की सीढ़ियो पर जमा हो गए थे और उनके हाथों में तख्तियां थी। वे पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शर्मा तथा दिल्ली भाजपा के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल के विरूद्ध नारे लगा रहे थे। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने इस प्रदर्शन से खुद को दूर कर लिया था और कहा था, किसी को पता नहीं है कि ये प्रदर्शनकारी कौन थे। उन्होंने ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।