दिल्ली: वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद अवैध रुप से रह रहे 12 अफ्रीकी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली: वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद अवैध रुप से रह रहे 12 अफ्रीकी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच दिल्ली

देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है और आम लोगों में इसको लेकर काफी खौफ का माहौल बन रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच दिल्ली पुलिस ने 12 अफ्रीकियों को गिरफ्तार किया है जिनके वीजा समाप्त हो चुके हैं। 
एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। अधिकारी के अनुसार, द्वारका जिले की एक पुलिस टीम ने दो अलग-अलग अभियानों में 12 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया। अपराधियों की पहचान फिदेलिस ननाडोजी इमाफिडन, क्लेटस इवेरिबोर, सैटरडे ओखले ओलिग्बी, ओराक्यूब पॉल नवाचुकु, किंग्सले उचे ओसुजी, ऑगस्टाइन ओगोचुकवू ओकाफोर, ओउमर डायबी, ओगबोना रेमिगियस नवाबुसी, जूड ओकेके, मैक्सवेल ओबागा और गिफ्ट अमेज ओमोरुयी के रूप में की गई है। 
अधिकारी ने कहा, उनकी साख के वेरिफिकेशन के बाद, यह पाया गया कि वे वैध वीजा के बिना भारत में अधिक समय तक रह रहे थे। उन्हें उनके मूल पासपोर्ट के साथ फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (एफआरआरओ) के सामने पेश किया गया, जिसके बाद एफआरआरओ ने सोमवार को उनके निर्वासन का आदेश दिया। हाल ही में, द्वारका जिला पुलिस ने क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के अपने मिशन में ‘ऑपरेशन वर्चस्व’ शुरू किया। 

UP चुनाव में BJP कस रही धर्म का फंदा? आनन्द शुक्ल बोले- ‘सफेद भवन’ को हिंदुओं के हवाले कर दें मुसलमान…

लॉन्च के बाद से, बहुत कम समय में कई गैंगस्टर, स्नैचर और लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर भी नजर रख रही है। राष्ट्रीय राजधानी में और उसके आसपास रहने वाले कुछ अफ्रीकी नागरिक मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में शामिल हैं और उन्हें नियमित रूप से पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, अफ्रीकी नागरिकों की बढ़ती संख्या राष्ट्रीय राजधानी में पैसा कमाने के अवसरों की तलाश कर रही है। 
बता दें कि उत्तम नगर थाने की आबादी करीब 3.75 लाख है। बहुत सारे अफ्रीकी नागरिक इस क्षेत्र में रह रहे हैं और उनमें से कुछ नकली/समाप्त वीजा के साथ यहां रह रहे हैं। अधिकारी ने कहा, स्थानीय लोगों और अन्य क्षेत्रों के लोगों को दवाओं की आपूर्ति के लिए उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के मामले भी दर्ज हैं। इसके अलावा, कुछ साइबर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए हैं, जिनमें अफ्रीकी नागरिक शामिल हैं। इस बीच, सभी 12 विदेशियों को लूमपुर के डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।