Delhi News: सदन में मचे बवाल के पीछे Congress की चुप्पी महज़ इत्तेफाक या फिर BJP का चक्रव्यूह! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi News: सदन में मचे बवाल के पीछे Congress की चुप्पी महज़ इत्तेफाक या फिर BJP का चक्रव्यूह!

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद अब मेयर के चुनाव को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।6 जनवरी

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद अब मेयर के चुनाव को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। 6 जनवरी को मेयर के लिए चुनाव होना था, लेकिन इसी दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों के बीच नगर निगम में जमकर लात-घूसे चले, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं।दोनों ही दलों की तरफ से एक-दूसरे पर अपने पार्षदों के साथ मारपीट के आरोप लगाए गए तो वहीं पूरे सीन से कांग्रेस गायब रही। 
आपको बता दें कि आप ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने बीजेपी की मदद करने के लिए नगर निगम की कार्यवाही से वॉकआउट किया।आप पार्टी का ये आरोप राजनीतिक माना जा रहा है लेकिन कुछ ऐसी वजहें भी हैं जिनकी वजह से इसे पूरी तरह खारिज करना भी मुश्किल हो रहा है। 
आप हुई कांग्रेस, BJP पर हमलावर 
कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को उपराज्यपाल ने वक्फ बोर्ड का सदस्य मनोनित किया है। नाजिया, जाकिर नगर वार्ड से कांग्रेस की पार्षद हैं। यह वार्ड सेंट्रल जोन में आता है।नाजिया को वक्फ बोर्ड का सदस्य मनोनित किए जाने के बाद इसे आधार बनाकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए चुनाव से खुद को अलग करने के ऐलान से भी इसे जोड़ा जाने लगा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।