Delhi News: Hemant Soren की फिर बढ़ी मुश्किलें, CM के दिल्ली आवास पर पहुंची ED
Girl in a jacket

Hemant Soren की फिर बढ़ी मुश्किलें, CM के दिल्ली आवास पर पहुंची ED

Hemant Soren

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई।बता दें प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार सुबह सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची। ईडी के अधिकारी सीएम सोरेन से इस मामले में पूछताछ कर सकते हैं।

  • हेमंत सोरेन की फिर बढ़ी मुश्किलें
  • CM के दिल्ली आवास पर पहुंची ED
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करेगी पूछताछ

अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित

आपको बता दें इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ईडी ने 20 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान उनके आवास पर दर्ज किया था। इसके बाद ताजा समन इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हुई थी। एजेंसी के अनुसार, जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित है। इससे पहले ईडी ने लैंड डील स्कैम में 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था।ईडी की ओर से 22 जनवरी को समन भेजकर सीएम हेमंत सोरेन से 25 जनवरी 2024 तक यह बताने के लिए कहा गया था कि 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ का कोई समय और स्थान तय कर वो एजेंसी को जानकारी दें। इसके बाद झारखंड के सीएम सोरेन रविवार को ही वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभी तक 14 गिरफ्तार

ईडी ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। वह राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।