Delhi News: दिल्लीवासियों को मिलेगी आवारा कुत्तों से राहत, एक्शन मोड में आई MCD, पेड़ों की छटाई के लिए उठाए कई कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi News: दिल्लीवासियों को मिलेगी आवारा कुत्तों से राहत, एक्शन मोड में आई MCD, पेड़ों की छटाई के लिए उठाए कई कदम

राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है,जिसको देखते हुए दिल्ली नगर निगम पूरी

राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसको देखते हुए दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है।बता दें एमसीडी ने दिल्लीवासियों को आवारा कुत्तों से राहत दिलाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए 4 पशु पकड़ने वाली अत्याधुनिक गाड़ियों को मेयर शैली ऑबेरॉय ने हरी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों की मदद से लोगों को जल्द आवारा कुत्तों से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। 
 जानवरों की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की कोशिश 
आपको बता दें मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बताया कि आवारा जानवरों की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की पूरी कोशिश की जा रही है।साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि आवारा जानवरों को भी दिक्कत न हो। आवारा जानवरों को पकड़ने वाले एनजीओ के साथ जल्द एक और बैठक की जाएगी। इसमें दिल्ली की सड़कों को आवारा जानवरों से मुक्त करने के लिए योजना तैयार की जाएगी। इतना ही नहीं, आवारा जानवरों के शेल्टर का इंतजाम भी किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को भी पत्र लिखा गया है। 
कैटल कैचर वाहनों में हाइड्रॉलिक संचालित प्लेटफॉर्म हैं 
इसके साथ ही दिल्ली में पेड़ों की छटाई के लिए निगम ने 12 नई प्रूनिंग मशीनें खरीदी गई हैं। इन मशीनों की खासियत यह है कि यह टेलीस्कोपिक बूम तंत्र से लैस है, जो आसानी से ऊंचे पेड़ों और शाखाओं तक पहुंचने में सक्षम हैं। वहीं कैटल कैचर वाहनों में हाइड्रॉलिक संचालित प्लेटफॉर्म हैं और सीएनजी ईंधन पर चलती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।