Delhi News: Republic Day से पहले दिल्ली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश
Girl in a jacket

Republic Day से पहले दिल्ली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दीवार पर खालिस्तान समर्थन में लिखे नारे

राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस समय गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है।बता दें इस दौरान पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार एरिया में एक खंभे पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले हैं। पब्लिक डोमेन में यह सूचना सामने आने के बाद से दिल्ली पुलिस हरकत में है।वहीं, खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

  • गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश
  • निहाल विहार एरिया में एक खंभे पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले
  • दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी चरम पर

एजेंसियों को गणतंत्र दिवस समाप्त होने तक अलर्ट मोड पर रहने का आदेश

आपको बता दें यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी चरम पर है। हर साल की तरह इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों पर है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को गणतंत्र दिवस समाप्त होने तक अलर्ट मोड पर रहने का आदेश है। फिलहाल, निहाल विहार में खालिस्तान समर्थक नारे की पुष्टि की है।

32

सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का काम जारी

दिल्ली पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमारे जवान को एक वीडियो के जरिए इस बारे में पता चला है। इस संबंध में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि वे खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का काम जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के चंद्र विहार इलाके में भी खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले थे। खालिस्तान समर्थक और सिख फार जस्टिस से जुड़े गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने 26 जनवरी के मौके पर खालिस्तानी झंडा फहराने की चेतावनी दी थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।