Delhi News: AAP ने 18 दिसंबर को बुलाई राष्ट्रीय परिषद की बैठक, 2024 के लोकसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi News: AAP ने 18 दिसंबर को बुलाई राष्ट्रीय परिषद की बैठक, 2024 के लोकसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा

दिल्ली नगर निगम चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीती और नेशनल

दिल्ली नगर निगम चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीती और नेशनल पार्टी बन गई। अब AAP साल 2024 में होने वाले लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है जो कि 18 दिसंबर को होने वाली है। राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में आप के देशभर से जनप्रितनिधियों समेत कई राज्यों के नेता भी शामिल होंगे।
आप राष्ट्रीय पार्टियों की श्रेणी में शामिल हुई है 
आपको बता दें कि इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए AAP तैयारियों को लेकर चर्चा करेगी। गुजरात विधानसभा चुनाव में लगभग 13%  वोट पाने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों की श्रेणी में शामिल हुई है।आप और अरविंद केजरीवाल के लिए ये उपलब्धि बहुत ही खास है। 
गुजरात में केजरीवाल ने की थी ताबड़तोड़ रैलियां 
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में 134 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को अनुमान के मुताबिक परिणाम नहीं मिले, पार्टी को सिर्फ 5 सीटों पर जीत हासिल हुई और कुल वोट प्रतिशत में 13% वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में एक भी सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल न हो सकी।आगामी 18 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इन सभी चुनावी परिणाम पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व पार्टी के बड़े नेताओं के नेतृत्व में  चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।