दिल्ली : सब्जी मंडी इलाके में बहु मंजि़ला इमारत ढही, मेयर ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : सब्जी मंडी इलाके में बहु मंजि़ला इमारत ढही, मेयर ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बहु मंजि़ला इमारत ढह गई है, जिसमें कई लोगों के दबे

नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बहु मंजि़ला इमारत ढह गई है, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने घटना स्थल का जायजा लिया है और कहा कि लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल सुबह से ही बचाव कार्य जारी और दमकल कर्मियों और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे हुए हैं। महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि, जो बिल्डिंग गिरी है उसमें निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन उन्होंने निगम से इसको लेकर कोई इजाजत नहीं ली थी। करीब 60 साल पुराना ढांचा है।
मालिक ने बिना किसी इजाजत के रिनोवेशन का कार्य शुरू किया था, हालांकि बाहर का कोई सामान नहीं पड़ा था अंदर जो प्रतीत हो रहा है कि पिलर शायद हिला जिसके कारण बिल्डिंग गिरी। उन्होंने आगे कहा कि, यदि कोई दोषी पाया जाएगा उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जानकरी के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कुल 699 इमारतों को खतरनाक चिन्हित किया गया है। वहीं निगम की ओर से नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, ”सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, जि़ला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नजर बनाए हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।