दिल्ली : मदर डेयरी ने कोरोना संक्रमित हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में दूध पहुंचाने का किया विशेष इंतजाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : मदर डेयरी ने कोरोना संक्रमित हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में दूध पहुंचाने का किया विशेष इंतजाम

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वाहन वितरण व्यवस्था के जरिये मदर डेयरी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद

मदर डेयरी ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के 61 ‘हॉटस्पॉट’ क्षेत्रों में दूध और अन्य डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए मदर डेयरी ने विशेष प्रबंध किया है। 
आपको बता दें कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण अनुषंगी मदर डेयरी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। कंपनी प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मदर डेयरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 61 ‘हॉटस्पॉट’ को दूध और अन्य उत्पादों की आपूर्ति के लिये 15 गाड़ियां लगायी है।
मदर डेयरी ने विभिन्न आरडब्ल्यू (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और स्थानीय प्राधिकरण के साथ मिलकर यह कदम उठाया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ‘लॉकडाउन’ (बंद) के दौरान लोगों के पास दूध और दूध उत्पादों की कमी नहीं हो।  
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वाहन वितरण व्यवस्था के जरिये मदर डेयरी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में औसतन 78,622 लीटर दूध प्रतिदिन बेच रही हैं।’’
सरकार ने कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या के साथ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ‘हॉट- स्पॉट’ क्षेत्रों की पहचान की। इसमें वहां रहने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक है और केवल सीमित बाहरी लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।