दिल्ली सरकार में पदासीन मंत्री राजेंद्र गौतम को अपने बयान की कीमत मंत्री पद से इस्तीफा देकर चुकानी पड़ी, राजेंद्र गौतम बौद्ध धर्म अपनाने वाले लोगों की सभा में हिंदु देवी-देवताओं को न मानने की शपथ ली थी, जिसके बाद से ही मंत्री विवादों में आ गये थे। राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली सरकार में श्रम कल्याण विभाग को संभाल रहे थे। लेकिन एक बयान के कारण केजरीवाल के मंत्री के इस्तीफा देना पड़ा हैं। राजेंद्र गौतम के कृत्य पर आम आदमी पार्टी शर्मसार हो रही थी , विभिन्न राजनीतिक दल केजरीवाल से गौतम को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग कर रहे थे। इस बयान के बाद केजरीवाल मंत्री से नाराज बताए जा रहे थे, क्योंकि पार्टी के खिलाफ अन्य दलों ने मोर्चाबंदी कर दी थी। राजेंद्र गौतम के बयान के बाद बीजेपी ने का केजरीवाल पर हिंदुत्व से नफरत करने काआरोप लगा रहे थे।
मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा व कृष्ण की पूजा ना करने का शपथ
दरअसल दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र गौतम सैकड़ों के धर्मांतरण सभा में शामिल हुए थे, जिसमें हिंदु देवी -देवताओं को ना मानने की बात हो रही थी, धर्मांतरण कराने वाले लोग बौद्ध धर्म अपनाने वाले लोगों को मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा व कृष्ण की पूजा ना करने का शपथ दिला रहे थे। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली की सियासत में तूफान उठ गया था। वीडियो में सीधे तौर पर दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम दिखाई दे रहे थे।
जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने किया हिंदुओं से आप का बहिष्कार करने का एलान
हिंदु धर्माचार्य जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने धर्मांतरण कराने वाले लोगों की सभा मे हिंदु देवी -देवताओं के अपमान हो रहा था, इसके परिपेक्ष में हिंदू संगठनों व धर्माचार्यों ने सभी हिंदुओं से अपील की थी वे सभी आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करें, क्योंकि आम आदमी पार्टी राम व राष्ट्र विरोधी है।
खुले मंच पर आम आदमी पार्टी पर धर्मांतरण कराने का आरोप
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने आज तक किसी भी दल ने ऐसी नीच हरकत नहीं की हैं , जो आम आदमी पार्टी कर रही हैं। वीडीयो में उन्होनें आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करने का मांग की हैं। जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी सनातन धर्म की विरोधी हैं।