Delhi: मंत्री आशीष सूद का औचक निरीक्षण, कहा-रैन बसेरा में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: मंत्री आशीष सूद का औचक निरीक्षण, कहा-रैन बसेरा में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

द्वारका रैन बसेरा में निरीक्षण, मंत्री सूद ने दिए सुधार के निर्देश

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने द्वारका सेक्टर 3 के रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया और बेघर लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) द्वारा द्वारका सेक्टर 3, फेज-3 में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीयूएसआईबी के सीईओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद मंत्री आशीष सूद ने बताया कि आज का औचक निरीक्षण इन रैन बसेरा की वास्तविक स्थिति जानने के लिए क‍िया गया। मंत्री आशीष सूद ने डीयूएसआईबी के सीईओ, इंजीनियर और रखरखाव करने वाली संस्था को निर्देश दिए कि इन सभी नाइट शेल्टर होम (रैन बसेरा) में रहने वाले बेघर लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के लिए स्वच्छ पानी, टॉयलेट, मौसम के अनुसार बिस्तर, लाइट और इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। गर्मी के मौसम को देखते हुए पंखे और कूलर की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

Delhi: PM मोदी 9 अप्रैल को नवकार महामंत्र दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी बेसहारा लोगों को आश्रय देने के साथ-साथ जीवन यापन के लिए जरूरी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम समय-समय पर इन नाइट शेल्टर होम का दौरा करेंगे और यहां दी जा रही सुविधाओं की जांच भी की जाएगी। उन्होंने नाइट शेल्टरों को संचालित करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया कि वह गुणवत्ता के सभी मानकों को पूरा करें, अन्यथा उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने नाइट शेल्टर होम में रह रहे बेघर पुरुष और महिलाओं से बातचीत भी की और उनसे वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहां रहने वाले लोगों ने वहां की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जाहिर किया।

बता दें कि मंगलवार को ही दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद और पटपड़गंज से भाजपा विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने मयूर विहार फेज-2 में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से बात की और मिड-डे-मील के तहत मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को भी जांचा था।

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था, “हमारे विधायक रवि नेगी ने बार-बार कहा था कि स्कूल भवन के कुछ कमरों को असुरक्षित घोषित किया गया है। इसलिए हम यहां आए हैं और साइट का निरीक्षण भी किया गया है। हमने यह सुनिश्चित किया कि काम जल्द शुरू हो और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।