आज से दिल्ली मेट्रो चलायेगी गुरूग्राम की रेपिड मेट्रो, मिनटों में ऑफिस पहुंचेंगे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज से दिल्ली मेट्रो चलायेगी गुरूग्राम की रेपिड मेट्रो, मिनटों में ऑफिस पहुंचेंगे लोग

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन आज रात से गु्रूग्राम की रेपिड मेट्रो के संचालन और रख-रखाव की जिम्मेदारी संभाल

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन आज रात से गु्रूग्राम की रेपिड मेट्रो के संचालन और रख-रखाव की जिम्मेदारी संभाल लेगी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि रेपिड मेट्रो की 11.6 किलोमीटर लंबी लाइन आज रात के बाद दिल्ली मेट्रो के अंतर्गत चलेगी और फिलहाल इसकी समय सारिणी और अन्य चीजों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। अब तक रेपिड मेट्रो की जिम्मेदारी रेपिड मेट्रो रेल गुरूग्राम लिमिटेड और रेपिड मेट्रो रेल गुरूग्राम साउथ लिमिटेड संभाल रही थी। 
प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेपिड मेट्रो के यात्रियों को हर संभव बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने लाइन, ट्रेन तथा स्टेशनों के संचालन के साथ साथ सिग्नल, दूरसंचार, इलेक्ट्रिकल और सुरक्षा प्रणाली को संभालने के लिए पर्याप्त स्टाफ तैनात कर दिया है। 
उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। रेपिड मेट्रो के दिल्ली मेट्रो के तहत आ जाने के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इसका कुल नेटवर्क 389 किलोमीटर लंबा हो गया है जिसमें 285 स्टेशन हैं। इसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा कारिडोर भी शामिल है। 
रेपिड मेट्रो की सेवा सुबह छह बजे सेक्टर 55-56 और सिकंदरपुर स्टेशन से शुरू होती है और ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी पीक समय में 4.30 मिनट तथा सामान्य समय में 5.15 मिनट की है। अंतिम ट्रेन सेक्टर 55-56 से रात दस बजे चलती है। इस लाइन के स्टेशनों में सेक्टर 55-56, सेक्टर 54 चौक, सेक्टर 53-54, सेक्टर 42-43, फेज-1, सिकंदपुर, फेज-2, फेज-3, मोलसारी एवेन्यू, इंडसलैंड बैंक साइबर सिटी और वोड़फोन टावर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।