Delhi Metro : केबल चोरी की कोशिश में डैमेज हुआ सिग्नल, मैजेंटा लाइन ठप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Metro : केबल चोरी की कोशिश में डैमेज हुआ सिग्नल, मैजेंटा लाइन ठप

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज स्टेशन और ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन के बीच बुधवार को

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज स्टेशन और ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन के बीच बुधवार को सुबह काफी देर तक मेट्रो सेवा बाधित रही। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब भी मेट्रो का परिचालन मैजेंटा लाइन पर प्रतिबंधित रूप से हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक असामाजिक तत्वों द्वारा केबल चोरी के प्रयास के कारण सिग्नलिंग केबल क्षतिग्रस्त हो गए है। जिस कारण मेट्रो सेवा बाधित हुई है। वहीं बाकि सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से संचालित हो रही है। 
वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर मेट्रो परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके तहत मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश के दौरान होने वाली सुरक्षा जांच भी कई जगहों पर दो बार की जा रही है। 
 शक होने पर दोबारा बारीकी से जांच 
किसी भी यात्री पर शक होने पर दोबारा बारीकी से जांच की जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय लग सकता है, ऐसे में किसी भी सफर पर रवाना होने से पहले अतिरिक्त समय लेकर चलें। मेट्रो स्टेशन और बाहर भी सुरक्षा और सतर्कता के लिहाज से घोषणाएं की जा रही हैं।
छात्र मेट्रो स्टेशन से कूदा, मौके पर ही तोड़ा दम
मंगलवार की शाम नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से 10वीं के एक छात्र ने छलांग लगा दी। जिस कारण उसकी मौत हो गई। घटना के चलते ब्लू लाइन मेट्रो रेल कुछ देर तक प्रभावित रही। पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर-36 में रहने वाले 16 साल के लक्ष्य ने गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से नीचे छलांग लगा दी। जिसके बाद लक्ष्य को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
वहीं पुलिस अब आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इस घटना के चलते ब्लू लाइन मेट्रो करीब 15 मिनट तक प्रभावित रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।