Delhi Metro's Phase IV Project : मजलिस पार्क-मौजपुर गलियारा नवंबर 2024 तक बनकर हो जायेगा तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Metro’s Phase IV Project : मजलिस पार्क-मौजपुर गलियारा नवंबर 2024 तक बनकर हो जायेगा तैयार

दिल्ली मेट्रो की चौथे चरण की परियोजना का मजलिस पार्क-मौजपुर गलियारा नवंबर 2024 तक की ‘निर्धारित समय’ पर

दिल्ली मेट्रो की चौथे चरण की परियोजना का मजलिस पार्क-मौजपुर गलियारा नवंबर 2024 तक ‘निर्धारित समय’ पर बनकर तैयार हो जाएगा और दो अन्य लाइन की समय सीमाओं के बारे में कोविड-19 महामारी के चलते समीक्षा की जा सकती है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।
फिलहाल दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी), परियोजना के तहत तीन प्राथमिकता गलियारों– जनकपुरी वेस्ट-आर के आश्रम मार्ग (28.92 किलोमीटर), मजलिस पार्क-मौजपुर (12.55 किलोमीटर), और तुगलकाबाद -एरोसिटी (23.62 किलोमीटर) के 65.2 किलोमीटर मार्ग का निर्माण कार्य कर रहा है। जनकपुरी वेस्ट-आर के आश्रम मार्ग पहले से क्रियाशील मैजेंटा लाइन तथा मजलिस पार्क-मौजपुर मार्ग पहले से क्रियाशील पिंक लाइन का विस्तार है। तुगलकाबाद-एरोसिटी मार्ग ‘सिल्वर लाइन’ के तौर पर तैयार किया जा रहा है जो वायलेट लाइन एवं एयरपोर्ट लाइन को जोड़ेगा।
डीएमआरसी के प्रमुख विकास कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि जुलाई में दैनिक सवारियों की संख्या औसतन 42.64 लाख रही और उम्मीद है कि दिसंबर तक यह संख्या कोविड पूर्व के आंकड़े तक पहुंच जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड से पहले करीब 60 लाख लोग मेट्रो में सफर करते थे।
चौथे चरण के तहत दिसंबर, 2019 में काम शुरू हो गया था, लेकिन मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण यह बाधित हो गया।
अधिकारी ने कहा कि तुगलकाबाद-एरोसिटी और जनकपुरी वेस्ट-आश्रम मार्ग की समय सीमा की समीक्षा करनी पड़ सकती है लेकिन मजलिस पार्क-मौजपुर मार्ग नवंबर, 2024 तक तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।