दिल्ली मैट्रो लाने जा रहा है भारत का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप, मिलेंगी तमाम तरह की सुविधाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली मैट्रो लाने जा रहा है भारत का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप, मिलेंगी तमाम तरह की सुविधाएं

जिस दिल्ली मैट्रो में आप अपने आफिस या कही आने जाने के लिए सफर करते हैं वो मैट्रो

जिस दिल्ली मैट्रो में आप अपने आफिस या कही आने जाने के लिए सफर करते हैं वो मैट्रो आपको त्योहार पर तोहफा देने जा रही है। त्योहार में मैट्रो की अहम भूमिका रहती आपको आपके चाहने वालों के पास पहुंचाने की। अब होली आने वाली है इसलिए मैट्रो आपको तोहफा देने की तैयारी कर रही है। 1676794203 card
भारत का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप 
दरअसल मेट्रो जल्द ही यात्रियों के लिए भारत का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप शुरू करने जा रही है। इस  ऐप से यात्रि जमकर शॉपिंग कर सकते हैं और  मेट्रो के अंदर से ही बाइक या कैब बुक भी बुक कर सकते है।  इस एप की खास बात है कि बुक किए गए ऑर्डर को किसी भी मेट्रो स्‍टेशन से प्राप्‍त किया जा सकेगा।
 विशेष रूप से डिजाइन किया गया ऐप
आपको बात दें कि दिल्‍ली मेट्रो का मोमेंटम 2.0 एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया एप्लिकेशन है। जो अपने उपयोगकर्ताओं को कस्टम मेड सेवाओं जैसे लास्ट माइल कनेक्टिविटी विकल्प, ई-शॉपिंग विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला और  सुरक्षित डिलिवरी के लिए डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाएं देगा। इसके साथ ही ऐप से दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को भी तुरंत रिचार्ज कर सकते है। इससे आप भुगतान भी कर सकते है। 
एप में तीन स्‍पेशल फीचर्स होंगे 1676794219 onm
बातया जा रहा है कि इस ऐप में दिल्ली मेट्रो के तीन स्‍पेशल फीचर्स होंगे जिसमें तीन प्रमुख सेवाएं जैसे लास्ट माइल तक कनेक्टिविटी, खरीदारी के लिए वर्चुअल स्टोर और मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर की सुविधा शामिल है। तो इस तरह की सुविधाएं दिल्ली वालों को दी जाएगी। जिसका कोई भी फायदा उठा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।