Delhi Metro Independence Day Update: जानिए 15 अगस्त को कितने बजे से चलगी मेट्रो, यहाँ है पूरी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Metro Independence Day Update: जानिए 15 अगस्त को कितने बजे से चलगी मेट्रो, यहाँ है पूरी जानकारी

इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली मेट्रो ने अपनी कमर पूरी तरीके से कस ली है

राजधानी दिल्ली की जान दिल्ली मेट्रो स्वतंत्रता दिवस पर एक खास प्लान के तहत अपनी सेवाओं को जारी रखेगी। दरअसल दिल्ली मेट्रो स्वतंत्रता दिवस पर चलेगी या नहीं चलेगी इसको लेकर कई सारे लोगों में काफी कन्फ्यूजन रहता है इसी सिलसिले में दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करके इन सभी चीजों का जवाब दे दिया है।
1691936178 new delhi metro india 01 w2000
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी के ट्वीट के अनुसार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली मेट्रो के सभी लाइनों पर सेवा सुबह 5:00 बजे से ही शुरू हो जाएगी, लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात सिर्फ यह है कि यह सेवा आधे घंटे के अंतराल में सुबह 6:00 बजे तक चलेगी इसके बाद आम दिनों की तरह सेवा सामान्य हो जाएगा।

एक दूसरे ट्वीट में दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि 14 अगस्त सुबह 6:00 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2:00 बजे तक दिल्ली मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल पूरी तरीके से बंद रहेंगे। हालांकि 15 अगस्त को ही 2:00 बजे के बाद यह सेवा भी आम दिनों की तरह सामान्य हो जाएगी। 

इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली मेट्रो ने अपनी कमर पूरी तरीके से कस ली है और सभी लोगों की जांच कर रही है। किसी भी तरीके से दिल्ली मेट्रो अपनी सुरक्षा में चूक नहीं करना चाहती है। 
देश में आजादी के प्रमुख स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है कई जगहों पर इसका आगाज भी हो गया है। सभी लोग देश की आजादी के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और तिरंगे के साथ फोटो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपलोड कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।