राजधानी दिल्ली की जान दिल्ली मेट्रो स्वतंत्रता दिवस पर एक खास प्लान के तहत अपनी सेवाओं को जारी रखेगी। दरअसल दिल्ली मेट्रो स्वतंत्रता दिवस पर चलेगी या नहीं चलेगी इसको लेकर कई सारे लोगों में काफी कन्फ्यूजन रहता है इसी सिलसिले में दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करके इन सभी चीजों का जवाब दे दिया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी के ट्वीट के अनुसार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली मेट्रो के सभी लाइनों पर सेवा सुबह 5:00 बजे से ही शुरू हो जाएगी, लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात सिर्फ यह है कि यह सेवा आधे घंटे के अंतराल में सुबह 6:00 बजे तक चलेगी इसके बाद आम दिनों की तरह सेवा सामान्य हो जाएगा।
To facilitate passengers to attend the Independence Day ceremony on 15th August 2023 (Tuesday), Delhi Metro train services on all Lines will start from 5AM from all terminal stations. The trains will run with a frequency of 30 minutes on all the Lines till 6AM.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 12, 2023
एक दूसरे ट्वीट में दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि 14 अगस्त सुबह 6:00 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2:00 बजे तक दिल्ली मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल पूरी तरीके से बंद रहेंगे। हालांकि 15 अगस्त को ही 2:00 बजे के बाद यह सेवा भी आम दिनों की तरह सामान्य हो जाएगी।
After 6AM, trains will run as per normal timetable.
In addition, Parking facilities will NOT BE AVAILABLE at stations from 6AM on 14/08/2023 till 2PM on 15/08/2023 in view of security measures adopted on the occasion. However, train services will continue per normal schedule.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 12, 2023
इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली मेट्रो ने अपनी कमर पूरी तरीके से कस ली है और सभी लोगों की जांच कर रही है। किसी भी तरीके से दिल्ली मेट्रो अपनी सुरक्षा में चूक नहीं करना चाहती है।
देश में आजादी के प्रमुख स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है कई जगहों पर इसका आगाज भी हो गया है। सभी लोग देश की आजादी के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और तिरंगे के साथ फोटो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपलोड कर रहे हैं।