Delhi MCD Election: AAP ने अपनी पार्टी के 'नायक' का काटा टिकट तो नाराज नेता चढ़ा टावर पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi MCD Election: AAP ने अपनी पार्टी के ‘नायक’ का काटा टिकट तो नाराज नेता चढ़ा टावर पर

आज आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर टावर पर

दिल्ली MCD चुनाव को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दिल्ली में MCD चुनावों का बिगुल बज चुका है और इस चुनावी दंगल में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। एसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि आज आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर टावर पर चढ़ गए। इतना ही नहीं टॉवर पर चढ़ने के बाद पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने AAP नेताओं पर रिश्वत लेने का आरोप लगा दिया और कूदने की धमकी देने लगे। आम आदमी पार्टी के नेता हसीब उल हसन ने टावर पर चढ़कर 5 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया।  
आम आदमी के कई नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
टिकट कटने से नाराज आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद टॉवर पर चढ़ गए और कूदने की धमकी देने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें काफी मनाने-समझाने की कोशिश की।नीचे खड़ी पुलिस आप नेता से उतरने की अपील करती रही।लेकिन वो आपने ओरिजनल कागजात वापस पाने और AAP नेताओं पर FIR की मांग करते रहे। पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया कि उनके ओरिजनल दस्तावेज पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने जब्त कर लिए हैं और उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जा रहा है। इसी को लेकर वो टावर पर चढ़ कर हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगे।  बता दें दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में ये हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब आप नेता टावर पर चढ़ गए। हसन ने दुर्गेश पाठक, आतिशी, संजय सिंह पर आरोप लगाए हैं। करीब 5 घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आप नेता को पुलिस ने टावर से उतारने में कामयाबी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।