Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र

एमसीडी चुनाव के बीच बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी

एमसीडी चुनाव के बीच बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। जानकारी के लिए बता दें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन, हंस राज हंस और प्रवेश वर्मा ने ये संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी के संकल्प पत्र में पांच रुपये में खाना, स्मार्ट स्कूल, पांचवी की मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल समेत कई वादे किए गए हैं।बीजेपी ने संकल्प पत्र में निगम की सुविधाएं मोबाइल और डिजिटल माध्यम से देने की बात कही है। साथ ही सरकार बनने पर 100 दिन के अंदर एमसीडी एप पर सभी जानकारी देने की बात कही है।बीजेपी ने संकल्प पत्र में वादा किया है।कि केंद्र सरकार की मदद से 5 सालों में दिल्ली में 7 लाख गरीबों को आवास देंगे। वहीं युवाओं के लिए एक लाख स्वरोजगार के अवसर का वादा किया है। साथ ही 1 अप्रैल 2023 से फैक्ट्री लाइसेंस समाप्त करने की बात कही है। बीजेपी ने संकल्प पत्र में दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण में योगदान देने का भी वादा किया है।
स्कूलों में सीसीटीवी नेटवर्क लगाएंगे
बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी नेटवर्क लगेंगे। पांचवी की मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल, पांचवी के बाद उच्च शिक्षा के लिए मासिक स्कॉलरशिप मिलेगी। 2027 तक हर जोन में मल्टीलेवल पार्किंग होगी। अब देखने वाली बात होगी की बीजेपी के संकल्प पत्र बीजेपी को जीत दिलाएगी या नही ये तो नतीजे ही बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।