दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख तय, इस दिन डाले जाएंगे वोट

दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 25 अप्रैल को होगा, मेयर महेश कुमार ने घोषणा की। फिलहाल MCD में आम आदमी पार्टी की सरकार है।

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मेयर महेश कुमार ने ऐलान किया है कि दिल्ली में 25 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। बता दें कि अभी MCD में आम आदमी पार्टी की सरकार है।

Delhi Mayor का CM Gupta से अनुरोध, कचरा प्रबंधन शुल्क वापस लें

मतदान दोपहर 2 बजे से

बता दें कि 25 अप्रैल को दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अप्रैल है। आप और बीजेपी के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। इस इलेक्शन को दिल्ली नगर निगम की सत्ता के लिए काफी अहम बताया जा रहा है। बता दें कि इलेक्शन के दिन मतदान दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

तीन वोट से जीते थे महेश

फिलहाल AAP की तरफ से महेश कुमार दिल्ली MCD में मेयर हैं। उन्हें साल 2024 दिल्ली MCD चुनाव में चुना गया था। महेश कुमार ने बीजेपी के किशन लाल को महज तीन वोटों से हराया था। हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद एमसीडी में उसके मनोनीत विधायकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा आप के करीब दो दर्जन पार्षद भाजपा के खेमे में शामिल हो गए हैं।

अभी भी इतने वार्ड खाली

मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक एमसीडी के 250 वार्डों में से 12 वार्ड खाली हैं। बीजेपी के पास 117 पार्षदों का समर्थन है, जबकि आप के पास 113 पार्षद हैं। इसके अलावा कांग्रेस के पास आठ पार्षद हैं। वहीं, भाजपा के पास 7 सांसद और 11 विधायक हैं, जबकि AAP के पास तीन सांसद (राज्यसभा) और तीन विधायक हैं। ऐसे में भाजपा की जीत की संभावना अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।