राजधानी दिल्ली के कॉनट प्लेस में भीषण आग लग गई। ये आग सिनसिटी रेस्ट्रोरेंट एंड बार में लगी है।बता दें हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं। हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं
अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक सुबह 8.52 बजे एफ-ब्लॉक के पीछे सन सिटी होटल में आग लगने की सूचना मिली।गर्ग ने कहा, दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
सिटी होटल के पिछले हिस्से में लगी थी आग
फायर टेंडर ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। कनॉट प्लेस के जिस होटल में आग लगी है उसका नाम सन सिटी बताया जा रहा है। ये आग सन सिटी होटल के पिछले हिस्से में लगी थी। आग इतनी खतरनाक थी कि धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा रहा था। फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि होटल सनसिटी में आग कैसे लगी?