Delhi: दिल्ली के भजनपुरा स्कूल में भारी झड़प, मीडियाकर्मी और शिक्षकों के बीच हुई हिंसा, जाने पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: दिल्ली के भजनपुरा स्कूल में भारी झड़प, मीडियाकर्मी और शिक्षकों के बीच हुई हिंसा, जाने पूरा मामला

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एक स्कूल में खबर के सिलसिले में गये मीडियाकर्मियों

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एक स्कूल में खबर के सिलसिले में गये मीडियाकर्मियों और शिक्षकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक शिक्षक और दो मीडियाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये।पुलिस के मुताबिक मंगलवार को हुई इस घटना के संबंध में भजनपुरा थाने के नियंत्रण कक्ष को अपराह्न एक बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली थी। एक मीडियाकर्मी ने यह सूचना दी थी।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक मीडिया चैनल के वरिष्ठ संवाददाता अपने दो सदस्यों- एक सहायक और एक कैमरामैन के साथ खबर के लिए अपराह्न लगभग एक बजे स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनके कैमरे तोड़ दिये।
School Reopen in India Live Updates School Collage Reopen in Delhi and  Rajasthan From 18 January School Reopen Date Guidelines - School Reopen in  Delhi and Rajasthan: दिल्ली-राजस्थान में आज से खुले
अधिकारी ने बताया कि पत्रकार ने आरोप लगाया कि जब वे वीडियो बना रहे थे तो कुछ शिक्षकों ने इसका विरोध किया और उनका वीडियो कैमरा छीनकर उसे नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पत्रकार का आरोप है कि इस दौरान शिक्षकों ने रिकॉर्ड किए गए फुटेज को ‘डिलीट’ कर दिया।पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि पत्रकार की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि स्कूल के शिक्षक की शिकायत पर भी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।