दिल्ली हत्याकांड: हत्या के 15 दिन पहले साहिल ने खरीदा था चाकू, पुलिस लव ट्राएंगल की भी कर रही जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली हत्याकांड: हत्या के 15 दिन पहले साहिल ने खरीदा था चाकू, पुलिस लव ट्राएंगल की भी कर रही जांच

राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुए साक्षी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही

राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुए साक्षी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बता दें पुलिस सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरोपी साहिल ने साक्षी को मारने का प्‍लान बहुत पहले ही बना लिया था। साक्षी की हत्‍या के लिए साहिल ने 15 दिन पहले ही चाकू खरीद लिया था। बताया जा रहा है कि साहिल के घर के आसपास लगने वाले साप्‍ताहिक मार्केट से साहिल ने चाकू खरीदा था जिससे आला ए  कत्ल को आसानी से ट्रेस ना किया जा सके।
हालांकि साहिल ने पूछताछ में चाकू कहां छिपाया या फेंका, इस बारे में कुछ नहीं बता रहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाहबाद डेयरी इलाके में गुरुवार और रविवार को बड़ी हाट बाजार लगती है। आशंका जताई जा रही है कि उसने इसी दौरान चाकू खरीदा होगा।
पुलिस टीम दोबारा चाकू रिकवर करने के लिए मैदान में जाएगी
पुलिस ने बताया कि हत्‍या को अंजाम देने के बाद साहिल रिठाला गया था। आशंका जताई जा रही है कि हत्‍या में प्रयोग किए गए चाकू को साहिल ने रिठाला में ही फेंका हो। पुलिस के मुताबिक साहिल ने साक्षी की हत्या के बाद रिठाला के खुले मैदान में चाकू फेंका था। रात को पुलिस टीम चाकू बरामद करने के लिए उस मैदान में गई, लेकिन कत्ल में इस्तेमाल चाकू बरामद नहीं हो सका। पुलिस टीम दोबारा चाकू रिकवर करने के लिए मैदान में जाएगी।
पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा कर रहा 
रिठाला में चाकू को ठिकाने लगाने के बाद साहिल कश्‍मीरी गेट बस स्‍टेशन पहुंचा था। यहां से उसने बुलंदशहर की बस पकड़ी। साहिल ने बुलंदशहर जाने के लिए दो बसें बदली थीं। हत्या के बाद उसने अपना फोन भी बंद कर दिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वो पुलिस पूछताछ में कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाया है, शायद वो पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।