दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने परिजनों से PTM में शामिल होने का किया आग्रह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने परिजनों से PTM में शामिल होने का किया आग्रह

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में व्यापक स्तर पर पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया है और प्रदेश

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में व्यापक स्तर पर पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया है और प्रदेश के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को परिजनों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया। सिसोदिया ने हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा कि छात्रों के भविष्य के लिए अभिभावकों और शिक्षकों में संवाद बहुत जरूरी है। 
1578127578 manish 1
उन्होंने कहा, “आज सुबह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पैरेंट-टीचर मीटिंग हो रही है। सभी माता-पिता से मेरा अनुरोध है कि वे अपने बच्चों के स्कूल जरूर जाएं। आपके बच्चे के भविष्य को संवारने में आपकी और अध्यापकों की बातचीत बेहद जरूरी है।” 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, उन्हें अपने काम से छुट्टी लेकर बैठक में शामिल होना चाहिए। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम जुलाई 2016 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लॉन्च की गई थी। सरकार ने दावा किया कि छात्रों की शिक्षा में उसने अभिभावक और शिक्षकों में संवाद तथा साझेदारी को बढ़ावा दिया है। 
1578127616 manish 2

राजस्थान: कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकडा 107 तक पहुंचा, परिजनों से मुलाकात करने के बाद दिया ये बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।