Delhi:आबकारी नीति मामले में पेश हुए मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने CBI को सप्लीमेंट्री चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज आरोपियों को देने का दिया निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi:आबकारी नीति मामले में पेश हुए मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने CBI को सप्लीमेंट्री चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज आरोपियों को देने का दिया निर्देश

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया

आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि क्या सभी आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज दे दिए गए हैं? इस पर सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सभी आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज दे दिए गए हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को सुबह 10:30 बजे होगी। आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
मनीष सिसोदिया को किसी तरह की राहत नहीं 
आपको बता दें इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने CBI को सप्लीमेंट्री चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज भी आरोपियों को देने का निर्देश दिया। अब अगली सुनवाई में कोर्ट दोनों तरफ की दलीलों को सुनेगा। मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को कई बार खारिज किया जा चुका है। सीबीआई लगातार उनकी रिहाई का विरोध करती आई है।फिलहाल अब तक मनीष सिसोदिया को किसी तरह की राहत नहीं मिल पाई है। 
पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत लगातार बिगड़ रही है
दरअसल, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। तबीयत का हवाला देते हुए सिसोदिया ने जमानत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया। हालांकि उन्हें बाद में पत्नी से मिलने की इजाजत दी गई थी। कुछ दिन पहले ही तबीतय खराब होने के बाद सीमा सिसोदिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ हफ्ते में सीमा सिसोदिया (49) को तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।