दिल्ली: कांग्रेस नेता अलका लांबा को धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाला शख्स पुलिस हिरासत में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली: कांग्रेस नेता अलका लांबा को धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाला शख्स पुलिस हिरासत में

दिल्ली कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा को कथित तौर पर धमकी देने और उनके

दिल्ली कांग्रेस इकाई की वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा अपनी बेबाक बयानबाजी करने के लिए जानी जाती है। लेकिन फिलहाल उन्हें किसी अज्ञात शख्स की तरफ से कथित तौर पर धमकी भरा ईमेल भेजा और उनके लिए बेहद ही खराब भाषा का उपयोग किया। वहीं, इस  मामले में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को लांबा की ओर से ईमेल के जरिए शिकायत मिली थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक व्यक्ति उनके खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा गया।
लांबा ने बताया कि सोमवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात की और बाद में ईमेल के जरिए शिकायत की। लांबा ने कहा, ‘‘ उन्हें सांप्रदायिक मानसिकता के इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जो खुलेआम महिलाओं को धमकी देते हैं और सौहार्द्र बिगाड़ते हैं।’’ उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में भी ये ऐसा करते रहेंगे।
लांबा ने कहा कि वह सभी लड़कियों और महिलाओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि वे ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ निडर होकर आवाज़ उठाएं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 259 (क) और 509 के तहत कोटला मुबारकपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे उसके घर से हिरासत में लिया। उसकी पहचान उत्तम नगर के मटियाला गांव के रहनेवाले विकास शेहरावत के रूप में हुई है। गाजियाबाद के मसुरी पुलिस थाने में दर्ज एक शिकायत के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 मार्च को इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।