Delhi Liquor Scam: संजय सिंह को नहीं मिली राहत, 27 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Liquor Scam: संजय सिंह को नहीं मिली राहत, 27 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दिल्ली की एक कोर्ट ने राज्यसभा सांसद सिंह को कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले उन्हें 13 अक्टूबर तक के लिए हिरासत में भेजा गया था.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि ED ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.

कुछ खास लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया

ED का मामला केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी से उपजा है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, संजय सिंह ने अब समाप्त हो चुकी दिल्ली शराब नीति (2021-22) के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को वित्तीय लाभ हुआ.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।