Delhi Liquor Case: शराब नीति के मामले को लेकर एक्शन मोड में CBI, केसीआर की बेटी का सीए गिरफ़्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Liquor Case: शराब नीति के मामले को लेकर एक्शन मोड में CBI, केसीआर की बेटी का सीए गिरफ़्तार

राजधानी दिल्ली में शराब नीति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहाँ हाल ही में CBI एक्शन

राजधानी दिल्ली में शराब नीति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहाँ हाल ही में CBI एक्शन मोड़ में नज़र आयी और सीबीआई ने केसीआर की बेटी के चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ़्तार कर लिया है। अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए बुधवार (8 फरवरी) को उसने तेलंगाना के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया अकाउंटेंट पहले केसीआर की बेटी के.कविता के साथ काम करता था। 
1675848543 95902109
चार्टर्ड अकाउंटेंट  को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दिल्ली शराब नीति को बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भूमिका के लिए हैदराबाद स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है, सीबीआई आज उसे कोर्ट में पेश करेगी। दिल्ली सरकार ने 2021 में दिल्ली में नई शराब नीति लागू की थी। बाद में घोटाले के आरोप लगने पर बीते साल अगस्त 2022 में दिल्ली सरकार ने इस नीति को वापस भी ले लिया था। 
शराब नीति को लेकर विवाद क्या है ?
दिल्ली के राज्यपाल ने इसी नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। अब दिल्ली सरकार एक बार फिर 31 मार्च से पहले एक नई आबकारी नीति पेश करेगी। इस रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि जिन सरकारी अधिकारियों को एक्साइज पॉलिसी बनाने के लिए नियुक्त किया गया है जो जल्द से जल्द नई पॉलिसी ड्राफ्ट कर सकें। 
1675848569 how drinking problems affect body
सरकार पर धांधली का आरोप लगाया गया था 
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था, जिसके लिए 849 लाइसेंस आवंटित किए गए थे। दिल्ली शराब नीति में हर जोन में औसतन 26 से 27 शराब की दुकानें खुल रहीं थीं. इसमें एक जोन में 8 से 9 वार्ड शामिल किए गए थे। इस तरह हर इलाके में आसानी से शराब उपलब्‍ध हो रही थी। इससे पहले की नीति में 60 फीसदी दुकानें सरकारी और 40 फीसदी निजी हाथों में थीं लेकिन इस नीति के बाद 100 फीसदी दुकाने निजी हाथों में चली गईं, जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना करते हुए सरकार पर धांधली का आरोप लगाया। अब  देखना होगा कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।