Delhi Lieutenant Governor: विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Lieutenant Governor: विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली

विनय कुमार सक्सेना ने बृहस्पतिवार को यहां राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बेंजल ने कुछ ही दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते राजधानी में नए इस सीट के लिए नए उम्मीदवार के लिए चर्चा हो रही थी उसी समय विनय कुमार सक्सेना को नया उपराज्यपाल बनाने के लिए इनका नाम घोषित किया गया था । आज के दिन यानि बृहस्तिवार को सक्सेना ने नए उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ले ली हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने विनय कुमार को इस पद के लिए गोपनीयता की शपथ दिलाई । जानकारी के मुताबिक यह राजधानी के 22 वे उपराज्यपाल होंगे।  
शपथ समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे
दिल्ली के नए उपराज्यपाल विवेक कुमार सक्सेना को शपथ दिलाने के लिए राजधानी के मुख्यमंत्री समेत कई नेता भी मौजूद रहे। इसमें  अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दिल्ली से सांसद एवं विधायक और शहर की सरकार के शीर्ष नौकरशाह समारोह में शामिल हुए। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष रहे सक्सेना को 23 मई को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। सक्सेना ने अनिल बैजल का स्थान लिया है, जिन्होंने ”निजी कारणों” का हवाला देते हुए 18 मई को पद से इस्तीफा दे दिया था।
1653553332 bbbbb
देखें- विजय कुमार सक्सेना की उपलब्धियां
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  सक्सेना कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और उनके पास पायलट का लाइसेंस भी हैं उन्हें मार्च 2021 में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर समारोहों के आयोजन के लिए बनाई गई राष्ट्रीय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया था। उन्हें नवंबर 2020 में, 2021 के लिए पद्म पुरस्कार चयन पैनल के सदस्य के रूप में नामित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।