राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,118 नये मामले सामने आये जबकि एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण दर 4.38 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन पहले 25,528 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।
कुल 18,96,171 मामले आए सामने
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,96,171 मामले सामने आ चुके हैं और इस घातक वायरस के कारण 26,183 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 799 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.94 फीसदी रही थी।