Delhi IAS IPS Transfer: दिल्ली में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi IAS IPS Transfer: दिल्ली में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

दिल्ली में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया है। बताया जा रहा है

दिल्ली में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस  अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में तैनात कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को दूसरे केंद्रशासित प्रदेशों में भेजा है। दूसरे केंद्रशासित प्रदेशों में तैनात कई अधिकारियों को दिल्ली बुलाया है।  
32 आईएएस और 27 आईपीएस का नोटिफिकेशन में जिक्र
एमएचए के नोटिफिकेशन में 32 आईएएस और 27 आईपीएस अधिकारियों का जिक्र है। ये सभी अधिकारी दिल्ली से अंडमान, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी और लद्दाख भेजे औऱ बुलाए गए हैं।  एमएचए के नोटिफिकेशन में 2003 से 2019 बैच के आईएएस औऱ 2004 से 2019 बैच के आईपीएस अधिकारियो का जिक्र किया गया है।
कई अधिकरियों को बाहर भेजा जाएगा
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में अधिकारियो के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर बात चल रही थी।  इसके साथ ही  दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर  तबादले की खबर आई थी । इशलिए अब दिल्ली से बाहर गए अधिकारियों को दिल्ली वापस लाया जाएगा और यहां से कई अधिकरियों को बाहर भेजा जाएगा।
कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियो का तबादला
पिछले दिनों ही दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के पावर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया था। इस अध्यादेश में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ ही दिल्ली सरकार के अधिकारों का उल्लेख किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल को उनका खोया हुआ अधिकार वापस दे दिया। इसके बाद ही ये तबादले किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।