दिल्ली : हिंदू सेना के सदस्यों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगाए थे पोस्टर, पुलिस ने दर्ज की FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : हिंदू सेना के सदस्यों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगाए थे पोस्टर, पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कथित तौर पर पोस्टर लगाने को लेकर हिंदू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कथित तौर पर पोस्टर लगाने को लेकर हिंदू सेना के सदस्यों के खिलाफ रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा, अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है। पोस्टर पहले ही किसी ने हटा दिए हैं।
देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर गांधी परिवार चुप क्यों है : विष्णु गुप्ता
हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा कि संगठन के सदस्यों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाए थे, जिसमें हिंदुओं पर कथित हमलों को लेकर पार्टी (कांग्रेस) की चुप्पी पर सवाल उठाया गया था। उन्होंने सवाल किया, देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर गांधी परिवार चुप क्यों है?

1650793331 poster

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर लगाए थे पोस्टर
गौरतलब है कि, 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई एक शोभायात्रा के दौरान उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच हुई झड़प की पृष्ठभूमि में ये पोस्टर लगाए गए थे।
झड़प में आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।