दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तेज बुखार के बाद अस्पताल में हुए भर्ती, कोविड-19 टेस्ट भी हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तेज बुखार के बाद अस्पताल में हुए भर्ती, कोविड-19 टेस्ट भी हुआ

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत खराब होने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत खराब होने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि तेज बुखार और ऑक्सजीन का स्तर अचानक गिर जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस टेस्ट भी कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आज शाम या कल सुबह तक आने की उम्मीद है।


उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि उन्हें यहां राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया है जो दिल्ली सरकार के तहत एक निर्दिष्ट कोविड-19 केंद्र है। जैन ने ट्वीट किया, “कल रात तेज बुखार और मेरे ऑक्सीजन स्तर के अचानक गिर जाने की वजह से मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है। हर किसी को अपडेट करता रहूंगा।” 

दुनियाभर में वैश्विक महामारी से हाहाकार, कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार

गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार विभिन्न स्तर पर अधिकारियों, मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्रियों के साथ विभिन्न बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में भी हिस्सा लिया था। 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ वह लगातार कई बैठकों में शामिल होते रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ भी वह लगातार कई बैठकों में शरीक हुए हैं।इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बुखार की शिकायत के बाद कोरोना वायरस का टेस्ट हो चुका है। मुख्यमंत्री का टेस्ट नेगेटिव आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।